Type Here to Get Search Results !

General Awareness in Hindi part-1

0

gk questions in hindi

gk questions in hindi

gk questions in hindi

निवेश गुणक nivesh gunak ka sidhant

गुणक की धारण कीन्स द्वारा प्रतिपादित आय और रोजगार सिद्धान्त की आधारशिला हैं, निवेश गुणक का सीधा संबंधी सीमांत उपभोग क्षमता जितनी ही अधिक होगी या सीमांत बचत जीतनी ही कम होगी, निवेश गुणक उतना ही अधिक होता है। आय और रोजगार सिद्धान्त के संदर्भ में गुणक का सीधा संबंध समग्र आय में विस्तार से है जिसका संबंध स्वायत्त विनियोग एवं वृद्धि से हैं।


लाइसेंसिंग व्यापक रूप से बड़े नियमों से ले कर छोटे व्यापार मे प्रयोग किया जाने वाला एक विपणन और ब्रांड विस्तार का उपकरण है।


माल की माँग mang ki loch kya hai

मांग का नकारात्मक आय लोच निम्नस्तरीय माल से संबंधित होता है। गिफीन गुड एक असामान्य प्रकार का निम्नस्तरीय माल हो जा मांग का सकारात्मक कीमत लोच परिलक्षित करता है। यह वह माल है जिसे कीमत बढ़ने पर लोग अधिक उपभोग करते है यह मांग के नियम की अवहेलना करता है। जब वस्तु की कीमत बढ़ती है तब  उसकी मांग भी बढ़ जाती हैं।


उत्पादन के उपादान

यदि किसी विशेष वस्तु का उत्पादन करने के कारण जिन अवसरों का त्याग करना पड़ा है तो यह त्यागे हुए अगले श्रेष्ठ अवसर की लागत है जिसका त्याग किया गया है इसलिए इसे अवसर लागत अगले श्रेष्ठ विकल्प की लागत है जिसे त्यागा गया है। इसे वैकल्पिक लागत कहा जाता है। इस  प्रकार एक फर्म के लिए किसी वस्तु के उत्पादन किए जाने वाले साधनों की अवसर लागत वह राजस्व है जिसका  इस साधनों का उनके अगले श्रेष्ठ विकल्प में उपभोग नहीं किया सकने के कारण त्यागना पड़ा है। एक कारक द्वारा वैकल्पिक उपयोगो में फर्म के लिए कमाए जाने वाली संभावना के बराबर होता है।


👉gk questions in hindi quiz part-2

👉Most important general knowledge questions in hindi Quiz part-1

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ