Type Here to Get Search Results !

General Knowledge questions with answers-पलायन वेग क्या हैं?

0

Gk questions in hindi- सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2020

General Knowledge questions with answers-पलायन वेग क्या हैं?
Gk questions in hindi- सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

पलायन वेग क्या हैं- 

किसी वस्तु को ऊपर की ओर जितने अधिक वेग से फेक्ते हैं, वह उतनी ही अधिक ऊँचाई तक ऊपर जाती हैं। यदि वेग को क्रमशः बढ़ाते जाएं तो एक ऐसी स्थिति आयेगी जब वस्तु गुरूत्वीय क्षेत्र को पार कर अन्तरिक्ष में चली जाएगी पृथ्वी पर वापस नहीं आएगी। इस न्यूनतम वेग को ही पलायन वेह कहते है। अतः पलायन वेग वह न्यूनतम वेग है, जिससे किसी वस्तु को पृथ्वी की सतह से ऊपर की ओर फेंके जाने पर वह गुरूत्वीय क्षेत्र को पार कर जाती है पृथ्वी पर वापस नहीं आती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ